बिहार चुनाव के मद्देनजर अमित शाह के वर्चुअल रैली पर आरएलएसपी प्रमुख ने निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए अमित शाह और भाजपा पर सीधा बमला बोला. कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा कि “अमित शाह जी का भाषण बकवास से शुरू हुआ और बकवास के साथ ही ख़त्म हो गया। इनके भाषण में बिहार के लाखों गरीब बच्चें पढ़ाई, नौजवान व मजदूर कमाई/रोजगार, बुजुर्ग व असहाय दवाई, किसान सिंचाई/दोगुनी आमदनी, अन्याय पीड़ित कार्रवाई और शोषित सुनवाई की योजना ढूंढते रह गए”

एक तरफ जहां संबोधन में अमित शाह ने बिहार के विकास की गाथा का जिक्र किया तो वहीं उन्होंने विपक्ष को भी लपेटे में लिया. शाह की रैली से भाजपा गदगद है, पार्टी ने चुनाव से पहले नई ताकत मिल गई है. विपक्ष अब कोरोना कहर में भाजपा के चुनावी अभियान को इंसानियत के खिलाफ बता रहा है. इसी कड़ी में कुशवाहा ने भी ट्वीट कर अमित शाह और भाजपा से बिहार के लाखों गरीब बच्चें पढ़ाई, नौजवान व मजदूर कमाई/रोजगार, बुजुर्ग व असहाय दवाई, किसान सिंचाई/दोगुनी आमदनी पर घेरने की कोशिश की है।