PATNA: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं बाबू वीर कुंवर सिंह के विचार मंच के तत्वाधान में 18 जून को क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू एमएलसी संजय सिंह करेंगे। इस आयोजन में पूरे बिहार से लोग शिरकत करेंगे जिन्हें निमंत्रण भेजा जा चूका है। इस बार का आय़ोजन इसलिए भी खास है कि बिहार में बड़े पैमाने पर पंचायत स्तर पर जो क्षत्रिय समाज के जीत के आए हैं उनको सम्मान दिया जाएगा। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने सीएम नीतीश की तारिफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज को फिर से वापस लाने का काम किया है।
पंचायत में सरकार की स्थापना का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जिन्होंने अपने दूरदर्शी सोच के कारण महिलाओं को आरक्षण दिया। यही कारण है कि बिहार के सूबे सूबे में आज जनप्रतिनिधि के तौर पर महिलाएं स्थापित हैं। आज महिलाएं जिला परिषद की सदस्य बनती, मुखिया बनती हैं, पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ते बिहार को दर्शाता है।
प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए महाराणा विचार मंच के द्वारा पहली बार महाराणा विचार मंच के प्रदेश संयोजक सह जनता दल यूनाइटेड प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य संजय सिंह द्वारा त्रिस्तरीय क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट