कोलंबो : भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 का दूसरा मैच स्थगित हो गया है. पांड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनो टीमों को आइसोलेशन में रखा गया है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच भारत जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी हुई है.
आपको बता दें कि भारत पहला मैच जीत चुका था लेकिन दूसरे मुकाबले पर कोरोना का साया पड़ा तो मैच सस्पेंड हो गया. फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं. बुधवार यानी 28 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. हालांकि अभी इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
दरअसल, क्रुणाल के संपर्क में आठ खिलाड़ी हैं. अगर इन सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो मैच हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई मैच को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. अब सबकी निगाहें उन आठ खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पर टिकी हुई है. खबर यह भी चल रही है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है.