PATNA : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर इन दिनों खूब सियासत हो रही है। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं ललन सिंह ने कहा था हम लोग इस नए संसद भवन के उद्घाटन सत्र में शामिल नहीं होंगे। साथ ही उनका कहना है कि इतिहास बदलने के प्रयास में हो रहा है। जिसका हम लोग भागीदार नहीं होंगे । तो वहीं बीजेपी बचाव कर रही है।
आपको बता दें कि लगातार हो रहे विरोध के बीच पटना के वेद विद्यालय में स्वर्ण क्रांति सेना के द्वारा विरोध करने वालों के सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। साथ ही नए संसद भवन के तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया गया। इस दौरान कृष्णा कल्लू ने कहा नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन जो इसका विरोध कर रहा है। उन तमाम लोगो को ईश्वर सद्बुद्धि दे इसलिए आज हवन किया गया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट