PATNA – भागलपुर सुलतानगंज के आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी का उत्सव धुमधाम से मनाए गया । इस दौरान आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी के महंत मोकामी कश्यप दास ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी धुमधाम से मनाया गया हैं। इसको लेकर सुलतानगंज शहर एंव.ग्रामीण ईलाके के सैकड़ों भक्तों ने आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी पहुचकर भगवान श्री कृष्णा जी को भी झुला झुलाया फिर उनकी पुजा अर्चना कि । साथ ही सभी भक्तों ने श्री कृष्ण भगवान के जयकारे लगाते हुय श्री कृष्णा का जन्मोत्सव मनाए ।
इस दौरान मंदिर के प्रागण मे कृष्ण भक्त अनिमेष कुमार,चंदन.कुमार, सुरज सिंह,कार्तिक चौधरी, राजा चौधरी, पिंकी जयसवाल, रिया जयसवाल सहित इत्यादि सैकड़ों भक्त मौजुद थे। साथ ही सुलतानगंज शहर एंव ग्रामीण ईलाकों मे भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी अपने अपने घरों मे धुमधाम से मनाते हुए दिखे।
भागलपुर/ सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट