नई दिल्ली : त्यौहारी मौसम से पहले निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर घटाकर सात प्रतिशत कर दी है. यह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय स्टेट बैंक के बराबर है. निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी त्यौहारी पेशकश ‘खुशी का सीजन’ के तहत कई और पेशकश की है. इस बीच, सरकार ने चुनावी बॉन्ड की 14वीं सीरीज को मंजूरी दे दी है. यह बिक्री के लिए 19 अक्टूबर को खुलेगा और 28 अक्टूबर को बंद होगा.
BOB और महिन्द्रा के बीच करार
बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने कहा कि कृषि क्षेत्र में वित्तपोषण को बढ़ावा देने के मकसद से उसने टैक्टर के कर्ज उपलब्ध कराने के वास्ते महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ करार किया है. बीओबी अपने 5,000 से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखा नेटवर्क के माध्यम से महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्राहकों को ट्रैक्टर लोन की सुविधा देगा.