नई दिल्ली : लॉकडाउन के दिनों में भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं. शुक्रवार को वह मुंबई स्थित अपने आवास के कंपाउंड में आउटडोर ट्रेनिंग के लिए उतरे. पहले तो उन्होंने दौड़ लगाई और इसके बाद अपनी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर रनिंग का वीडियो शेयर किया है. एक मिनट के इस वीडियो में वह मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक लगातार लंबी दौड़ लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि काम में खुद को लगाना जीवन का एक तरीका है और इसके लिए किसी पेशे की आवश्यकता नहीं है. चुनना आपको है.
कोहली के प्रैक्टिस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ‘बॉलर’ बन गए हैं. वह अनुष्का को अंडरआर्म गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह बल्ला उठाते हैं, दस्ताने चढ़ाते हैं और अनुष्का से गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं. इस वीडियो को विराट के एक फैन ने शेयर किया है.
अनुष्का ने ‘बाउंसर’ के साथ शुरुआत की, जिसका कोहली ने बचाव किया. इसके बाद अनुष्का ने वाइड गेंद डाली, जो विराट के पहुंच से बाहर रही. इस वीडियो में एक और शख्स दिख रहा है, जो स्ट्रीट क्रिकेट के दौरान फील्डिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहा है.
कोरोना महामारी की वजह से टीम इंडिया क्रिकेट से दूर है. इस साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का नेतृत्व करना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है.