सेंचुरियन : सेंचुरियन टेस्ट में भारत की शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. दरअसल, सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंचुरियन में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले कोई भी एशियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को संचुरियन में मात नहीं दे सकी थी. इस मैदान पर मेज़बान टीम की यह कुल तीसरी हार है.
भारतीय टीम ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मेज़बान टीम 191 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिलीं.
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 305 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ही सिमट गई. टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गर (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरी गेदबाजी की.
शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. पांचवें दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 हो चुके थे, जिसमें कप्तान डीन एल्गर (77), डिकॉक (21) और मुलडर (1) रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान बुमराह, सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिया.
इसके बाद दूसरे सत्र में आते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई. इस सत्र की शुरुआती ओवर में ही शमी ने जानसेन (13) को आउट कर दिया तो वहीं अश्विन ने अगले ओवर में कगीसो रबाडा (00) और लुंगी एनगिडी (0) को आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर ली.