नई दिल्ली : भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया. कोहली ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं और उन्होंने बीसीसीआई से किसी तरह का ब्रेक नहीं मांगा. इसके अलावा कोहली ने सौरव गांगुली के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि रोहित को वनडे का कप्तान बनाने के बारे में विराट कोहली को बता दिया गया था. कोहली ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया.
रोहित को लेकर यह बोले विराट
विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है. उन्होंने रोहित की तारीफ की और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित की कमी खलेगी. इससे पहले रोहित ने भी एक इंटरव्यू में कोहली की तारीफ कर उनके साथ बॉन्ड को मजबूत बताया था. पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट और रोहित के बीच तकरार चल रही है.
बीसीसीआई अध्यक्ष के बयान पर क्या बोले कोहली?
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के बयान पर कोहली ने कहा कि टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से आठ दिसंबर तक बीसीसीआई की तरफ से वनडे की कप्तानी को लेकर मुझसे कोई संपर्क नही किया गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम चुने जाने से 90 मिनट पहले चयनकर्ताओं का फोन आया था. मुझे पहले टेस्ट टीम के बारे में बताया गया और बाद में वनडे की कप्तानी को लेकर फैसला सुना दिया. इसके बाद मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था.
कोहली ने यह भी कहा कि कि मैंने बीसीसीआई से वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहने के लिए कहा था. जबकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी न छोड़ने की बात कही थी. लेकिन कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद बोर्ड और चयनकर्ताओं ने टी-20 और टेस्ट की कप्तानी रोहित को सौंपने का फैसला किया. इसके अलावा वनडे की कप्तानी रोहित को सौंपने से पहले इस बारे में कोहली से चर्चा की गई और उन्होंने इस पर सहमति जताई.