नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली मैच पूर्व अभ्यास के लिए फुटबॉल खेलते हैं तो उन्हे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हुसैन ने फुटबॉल का उदाहरण देकर समझाया कि कोहली में जीत की ललक कितनी अधिक है. हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है यह उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की ललक का नतीजा है.

मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है. भारतीय टीम जब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलती है तो कोहली को देखकर लगता है कि वह विश्व कप (फुटबॉल) का फाइनल, एफए कप का फाइनल या प्रीमियर लीग का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं. हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्ट में कहा कि वह इस ऊर्जा को क्रिकेट में ले जाते हैं. इसीलिए वह रन का पीछा करने के मामले में इतने शानदार है.

उन्होंने आगे कहा कि आप उन्हें ऐसी स्थिति देते हैं जहां से वह मैच निकाल सकते हैं तो उनका पूरा ध्यान उसी पर रहेगा. मैच जीतने की जितनी ललक उनमें है उतना किसी और में नहीं. कोहली पिछले कुछ समय से लगातार रनों का अंबार लगा रहे लेकिन 1999 से 2004 तक इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले हुसैन ने कहा कि भारतीय कप्तान को निजी रिकॉर्ड की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वह निजी आंकड़ों पर विश्वास नहीं रखते. वह जिस आंकड़े पर नजर रखते है वह है जीत और हार का अनुपात.

