KAIMUR : कैमूर के नुआंव प्रखंड थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराढ़ी में रविवार को ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जैतपुरा गांव और बराढी गांव से कुल छात्र छात्राओं की संख्या 245 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें क्लास 3 से लेकर दसवीं के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। और जिसको चार भागों में बांटा गया।
इस आयोजन में 3 से 10 सभी उत्तीर्ण प्रतिभागी थे। प्रथम श्रेणी से कक्षा तीन और चार से काजल कुमारी ,द्वितीयश्रेणी से सुधांशु कुमार ,तृतीय श्रेणी से अर्चना कुमारी ,कक्षा 5 और 6 से प्रथम श्रेणी हिना खातून ,द्वितीय श्रेणी अनुराग कुमार, तृतीय श्रेणी शाहबाज अंसारी इतना ही नहीं कक्षा 7 और 8 से प्रथम श्रेणी विकास सिंह, द्वितीय श्रेणी फैजान अंसारी, तृतीय श्रेणी मोइन अंसारी, कक्षा 9 और 10 से प्रथम श्रेणी सहाना खातून, द्वितीय श्रेणी सचिन कुमार राम, तृतीय श्रेणी अब्दुल रहमान, अंसारी ने सफलता हासिल किया।
बता दें इस आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पजराव के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष जिला कैमूर प्रतिनिधि दीनबंधु यादव ने संयुक्त रूप से सभी सफल बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। जिसमें उपस्थित सहयोगी वैश्य समाज के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, हरि गोविंद राय, राम भूषण सिंह ,जय शंकर राय, दीनदयाल राय ,सुरेंद्र सिंह, नित्यानंद यादव, अभिषेक प्रजापति, सूरज चौधरी, अकाश कुमार, अविनाश कुमार, विवेक गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट