बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का फल बेचने का रोचक मामला सामने आया है ।आपको भले यकीन नहीं हो रहा हो,लेकिन यह सच है। बेगूसराय के सड़को पर अचानक उत्पाद पुलिस अनानास बेचने फल मंडी के पास पहुंच गई। पहले तो लोगों ने सोचा उत्पाद पुलिस अवैध शराब बरामद करने के लिए आई है लेकिन बाद में पता चला ऐसा नहीं है। पुलिस तो अनानास बेचने आई है। पिकअप वैन से अनानास को फलमंडी के पास अनलोड किया गया। वहां मौजूद दुकानदारों से कहा गया कि कोई खरीदना चाहे तो खरीद ले।
उत्पाद पुलिस के अनुसार हुआ यह कि दो दिन पहले एक पिकअप वैन में अनानास के नीचे छिपाकर अवैध विदेशी शराब ले जायी जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने इस मामले में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पिकअप वैन सहित अनानास को जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया की अनानास के नीचे छिपाकर अवैध विदेशी शराब ले जायी जा रही थी। इस दौरान पिकअप वैन सहित अनानास को भी जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अनानास सड़ जाता इसलिए उसे बेचने का निर्णय लिया गया ताकि सरकार को कुछ राजस्व प्राप्त हो जाए।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट