देवाशीष कुमार
बिहार में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है. आज की कैबिनेट बैठक में विधि विभाग और परिवहन विभाग में बड़ी संख्या में 560 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.विधि विभाग द्वारा पटना उच्च न्यायालय की स्थापना में सहायक संवर्ग के विभिन्न कोटि के 397 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. वही नीतीश कैबिनेट ने परिवहन विभाग में भी 163 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक एवं इससे संबंधित प्रोन्नति के190 पदों के अतिरिक्त 163 पदों के सृजन को लेकर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.कैबिनेट बैठक में ट्रांसपोर्ट टैक्स भुगतान में छूट की मंजूरी।ई रिक्शा को भी मिली है छूट.अब 30 सितंबर 2020 तक कर सकेंगे भुगतान.इसके अलावे गया के खिजरसराय CO अवधेश झा को जबरन रिटायरमेंट दिया गया है.