PATNA : नोटबंदी पार्ट 2 यानी कि 2000 के नोट अब नहीं चलेंगे। ऐसे में 2000 के नोटबंदी के बाद पहली बार फिर से लोगों को बैंक पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद से आरबीआई के मुताबिक 23 मई से 30 सितंबर तक नोट वापस लिए जाएंगे। जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।फिर से एक बार सरकार ने यह फैसला ले लिया। भले इस बार नोट बदलने का समय थोड़ा ज्यादा है। लेकिन कहीं ना कहीं लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें 2000 नोटबंदी को लेकर कई लोगों ने इसका समर्थन किया ,तो कई लोगों ने इसका विरोध भी किया। ऐसे में आज पटना के गांधी मैदान एसबीआई के मेन ब्रांच में लोग नोट बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में पहुंच रहे हैं। साथ ही बैंक के बाहर भी एक नोटिस चिपका दिया। नोट एक्सचेंज 2000 करने पहुंचे लोगों ने कहा अलग से कोई काउंटर बनाया जाए। जब भीड़ बढ़ेगी ,तो बैंकों में अलग से काउंटर भी बनाए जाएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट