PATNA: रामनवमी को लेकर सूबे बिहार के अलग अलग जिलों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में में कल यानी 30 मार्च को पटना महावीर मंदिर में श्रद्धालूओं का तांता लगने वाला है। जय श्री राम के नारों से पटना गूंजने वाला है। श्रद्धालूओं की अपार भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी मुक्कमल व्यवस्था कर ली है। जिसका जायजा खुद जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ली है। इसके साथ ही मीडियासे बात करते हुए जिलाधिकारी ने साफ कर दिया कि महावीर मंदिर का पट रात 2.00 बजे खुलेगा।
आपको बता दें कि रामनवमी को लेकर पटना जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी के द्वारा वीर कुंवर सिंह पार्क में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि 2:00 बजे सुबह में महावीर मंदिर का पट खुल जाएगा।
पट खुलने के साथ ही भक्त दर्शन करना शुरू कर देंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। साथ ही साथ मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इस रूट पर आज से ही गाड़ियों का परिचालन प्रतिबंध रहेगा। पटना के डीएम और एसएसपी ने बताया कि जो भी भक्तजन दर्शन के लिए आएंगे उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखा गया है। लाइन में लगकर लोग दर्शन कर सकते हैं। महिला के साथ पुरूषों की अलग लाईन होगी ताकि किसी को परेशानी न हो।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट