इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां राज्य में 17 जून का पहला कोरोना अपडेट सामने आया है राज्य में 79 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जैसे साथ कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर के 6889 पर पहुंच गई है जिन जिलों में संक्रमण की सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें बिहार का अररिया औरंगाबाद बेगूसराय बक्सर जहानाबाद लखीसराय मधेपुरा मधुबनी नालंदा समस्तीपुर और सिवान शामिल है.