नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी पिछले 23दिनों से ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है. वहीं पेट्रोल-ड़ीजल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिल रही है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: पांच रुपए और 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद यूपी, पंजाब सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ईंधन पर वैट कम कर दिया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज भी पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्यों होता है बदलाव
भारतीय तेल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का घटने बढ़ने का मुख्य कारण है अंतर्राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा विनिमय दर एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन तय की जाती है, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा लगायी जाने वाली एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकारों द्वारा इस पर लगाया जाने वाला वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवर्तित होती रहती हैं.
बिहार के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
पटना – पेट्रोल 106.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.94 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर – पेट्रोल 106.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.86 रुपए प्रति लीटर
दरभंगा – पेट्रोल 106.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.83 रुपए प्रति लीटर
मधुबनी – पेट्रोल 107.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.22 रुपए प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर – पेट्रोल 106.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर
नालंदा – पेट्रोल 106.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.44 रुपए प्रति लीटर