झारखंड राज्य में कार्यरत 65000 पारा शिक्षक को अप्रैल माह का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है जबकि अन्य विभागों में झारखंड सरकार के द्वारा मई माह का अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा गया है ऐसे में राज्य के पारा शिक्षक काफी दुखी है एक तो अल्प मानदेय प्राप्त होता है और कोई भी र्पव के समय भुगतान नहीं होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ज्ञात हो कि लगभग 4000 ऐसे पारा शिक्षक जिनका मानदेय लगभग 13 महीना से बाकी है 2300ऐसे पारा शिक्षक है जिनका मानदेय लगभग 3 माह से बाकी है और शेष बचे पारा शिक्षक का अप्रैल माह का मानदेय प्राप्त नहीं है आज के समय में को कोविड 19 जेसीमहामारी के दौड में समय मानदेय भुगतान नहीं होने से राज्य के पारा शिक्षकों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाती है अतः माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और परियोजना निदेशक से आग्रह किया जाता है कि राज्य मे कार्यरत पारा शिक्षक भी उसी प्रकार काम करते हैं जिस प्रकार अन्य सरकारी कर्मचारी। आज कोरेटाइन
सेंटर अस्पताल गांव पंचायत जहां भी हम लोगों को ड्यूटी दी गई है हम लोग बखूबी निभा रहे हैं ऐसे में मानदेय प्राप्त न होने से घर में आर्थिक स्थिति संकट उत्पन्न हो जाती है अल्प मानदेय पारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान करने का सरकार को पहल करनी।साथ ही साथ स्थायीकरण और वेतनमान की प्रक्रिया जो अंतिम चरण मे थी उसे भी जल्द लागु करना चाहिए.