झारखंड में तेजी से कोरोना का जाल फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले में अपनी रांची टॉप पर है. यहां सर्वाधिक 2122 संक्रमित पाये जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर जमशेदपुर है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1969 हो गयी है. आइये जानते हैं कि राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी पहुंच गयी है ?
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 878 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11366 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 110 हो गयी है. 4343 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में 6913 एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
रांची में 2122, जमशेदपुर में 1969, हजारीबाग में 615, धनबाद में 528. कोडरमा में 567, सिमडेगा में 519, गढ़वा में 437, रामगढ़ में 393, गिरिडीह में 582, गुमला में 41, चतरा में 59, पलामू में 424, लातेहार में 268, लोहरदगा में 50, चाईबासा में 286, पाकुड़ में 238, सरायकेला में 241, साहेबगंज में 196, बोकारो में 269, देवघर में 324, गोड्डा में 124, दुमका में 111, जामताड़ा में 85 एवं खूंटी में 82 संक्रमित पाये गये हैं.