रांची : चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना महामारी से विश्व के 200 से अधिक देश जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18,601 हो गयी है, जबकि 590 मरीजों की मौत हो गयी, हालांकि अच्छी खबर ये है कि 3,251 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. अब तक झारखंड में 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची के हिंदपीढ़ी की एक कोरोना संक्रमित महिला की आज रिम्स में मौत के साथ मृतकों की संख्या तीन हो चुकी है. पढ़िए 31 मार्च से अब तक कैसे कोरोना ने झारखंड में कहर बरपाया.
प्राकृतिक खूबसूरती से सजे-संवरे और खनिज संसाधनों के अकूत भंडार वाले करीब सवा तीन करोड़ की आबादी वाले झारखंड के लिए 31 मार्च मनहूस दिन साबित हुआ, जब इसे कोरोना की नजर लगी. राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला इसी दिन आया. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से 22 साल की मलेशियाई युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये युवती दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही इस विदेशी युवती को क्वारंटाइन किया. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी. इसमें यह युवती पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद इसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 20 अप्रैल को इसके स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है.
2 अप्रैल को राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला हजारीबाग से सामने आया. यह संक्रमित व्यक्ति हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था. उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से हजारीबाग की थी. कुछ दिनों पहले ही वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ लौटा था. इसके साथ ही दो जिले रांची व हजारीबाग में कोरोना पहुंच गया था. कोरोना मरीजों की संख्या दो गयी थी.
5 अप्रैल को बोकारो से तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. यह संक्रमित महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जांच के बाद इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया था. रांची और हजारीबाग के बाद कोरोना ने बोकारो में दस्तक दी और तीन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी.
6 अप्रैल को चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीया महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. इसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी. बरियातू के एक निजी क्लिनीक में ये डायलिसिस कराती थी. कोरोना की पुष्टि के साथ ही प्रशासन ने निजी क्लीनिक के 36 लोगों और संक्रमित महिला के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया. एक सप्ताह पहले इस संक्रमित महिला के पति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी थी. राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी. आज 21अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी की कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स में मौत हो गयी, जहां उसका इलाज चल रहा था.
8 अप्रैल को राज्य में कोरोना का पांचवां केस सामने आया. इसमें कुल नौ लोग संक्रमित पाये गये थे. हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा से तीन और गोमिया का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. कोरोना मरीजों की संख्या यकायक तेजी से बढ़कर 13 हो गयी.