भागलपुर: पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर सुरखीकल स्थित तांती टोला में दो पक्षों के बीच चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए जिसमें दो कि स्थिती गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है।
घात लगाए बैठे लोगो ने किया हमला
वहीं मामले को लेकर घायल प्रदीप तांती ने बताया 2 दिन पहले पतंग उड़ाने को लेकर बच्चा- बच्चा के बीच विवाद हुआ था और आज शांम में जब हम लोग घर पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे कुणाल तांती उसके परिवार के द्वारा चाकू भला रौड से प्रहार कर घायल कर दिया।
पुलिस के द्वारा नहीं कि गई कार्यवाई
वही घायलों में प्रदीप तांती रोहित कुमार, रोहित कुमार, चंदा कुमारी व छोटी कुमारी सामिल है। वही मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को सुचना दी गई है। परंतु इस मामले में अभी तक बरारी थाना पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह