बिहार में आम जनता ही नहीं लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस भी असुरक्षित है. बेतिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल उठने लगे हैं. यहां एक पुलिसकर्मी को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. जिसके बाद गंभीर हाल में उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी के हाथ मे गहरे जख्म हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है.