सुनील कुमार गुप्ता, बेतिया
बेतिया: नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में लॉक डाउन का गुजरा एक महीना कामयाब रहा है। 21 मार्च से 21 अप्रैल तक साफ सफाई के विशेष अभियान के कारण भी अपना क्षेत्र ग्रीन जोन में बना हुआ है। गरिमा देवी मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में सभी 39 वार्ड जमादारों को चौथी खेप में अगले एक सप्ताह के लिये सामान मुहैया कराए जाते वक्त सम्बोधित कर रहीं थीं। सभापति ने कहा कि बीच बीते चार सप्ताह से वार्ड वार साफ, सफाई व सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान जारी है। इसके लिये हर सप्ताह ब्लीचिंग व चूना पाउडर के अलावा केमिकल लिक्विड भी नालियों में स्प्रे के लिये लगातार तीन सप्ताह उपलब्ध कराया गया है।
सभापति ने कहा कि चौथे सप्ताह के लिये भी चौथी खेप के रूप में दो-दो क्विंटल चूना, 25 -25 किलो ब्लीचिंग पाउडर और नाले में छिड़काव के लिए एक-एक लीटर कीटनाशक लिक्विड प्रत्येक वार्ड में छिड़काव सुनिश्चित करने के लिये नप प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी वार्ड जमादार इस विशेष साफ सफाई अभियान के लिये अपने अपने वार्ड के लिये मुख्य सूत्रधार हैं। लगातार सक्रियता व सफाई कर्मियों के योगदान के कारण ही बेहतर साफ सफाई तथा सेनेटाइजेशन होता रहा है। इसे चौथे सप्ताह भी अब तक की सक्रियता से ही जारी रखना है। सभापति ने कर्मचारियों को हाथ से बने मास्क का वितरण किया एवं मास्क के उपयोग से होने वाली सुरक्षा बारे में समझाया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर राजीव रंजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।