पटना : क्या शीतलहर और ठंड का असर सिर्फ स्कूलों में ही दिख रहा है? शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शीतलहर के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश पर जिला प्रशासन से जवाब मांगा है। केके पाठक ने कहा कि बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा बंद होनी चाहिए। साथ ही सवाल पूछा कि क्या शीतलहर और ठंड का असर सिर्फ स्कूलों में ही दिख रहा है ? क्योंकि कक्षा 4 से 12वीं तक के बच्चे भी कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाते हैं।
वही उन्होंने पूछा है कि ये कैसी सर्दी है जो सिर्फ स्कूलों में पड़ती है, कोचिंग संस्थानों में नहीं। उन्होंने शीतलहर के दौरान धारा 144 के तहत सिर्फ स्कूलों को बंद रखने और सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानें, व्यापारिक संस्थानों को खुला रखने पर भी जिला प्रशासन से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि जब हम कानून की किसी धारा (धारा 144) के तहत कोई आदेश पारित करते हैं तो न्यायिक आदेश उसी स्थिति में सभी पर लागू रहना चाहिए। उन्होंने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को पत्र लिखकर जिला प्रशासन से जवाब मांगा है।
साथ ही उन्होंने जरी पात्र में यह भी लिखा है कि उपरोक्त के अलोक में पिछले दिनों आपके क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार का आदेश जहां भी निकला गया है, उसे वापस लिया जाए. जहां तक सरकारी विद्यालयों का सवाल है, इस विभाग ने इन विद्यालयो कि समयवधि 9 AM से 5 PM तय कर राखी है.इस समयावधि बदलने के संबंध में कोई भी आदेश निकलने के पहले शिक्षा विभाग की पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाए. बात बात पर विद्यालयों को बंद रखने की परम्परा पर रोक लगनी चाहिये