KISANGANJ: किशनगंज जिले में जमीन कारोबारी जाकी अनवर के मामले में खबर दिखाए जाने के मामले में जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ऑडियो जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको एक बार फिर बता दें कि इस बातचीत के वायरल आडियो की पुष्टि द एच डी न्यूज नहीं करता है।
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या-81 दिनांक 21 अक्टूबर 2022 के मुताबिक लिखा है कि दिनांकः 20.10.2022 को किशनगंज जिला से संबंधित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच हेतु टीम गठित की गई है। दिनांक- 20.10.2022 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें दो या तीन व्यक्तियों एवं तथाकथित पुलिसकर्मी की बातचीत की बात कही जा रही है।
वायरल ऑडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने उक्त ऑडियो की जांच पड़ताल हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय किशनगंज के नेतृत्व में एक 4 सदस्य टीम का गठन किया गया। संबंधित ऑडियो की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जांच उपरांत यदि उपरोक्त ऑडियो क्लिप की संपुष्टि होती है। तो संबंधित कर्मी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस किशनगंज की तरफ से पत्र जारी किया गया है।
आपको एक बाऱ फिर बता दें कि पीड़ित पक्ष ने जांच के आदेश दिए जाने पर खुशी जताई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से अकबर अली ने द एच मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि इस जांच में छोटी मछली के साथ साथ बड़ी मछली यानि की जिन के आदेश पर जमीन कारोबारी को नजरबंद किया गया है। उनके उपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर किशनगंज पुलिस जाकी अनवर को छोड़ क्यों नही रही। यदि जाकी अनवर ने कानून तोड़ा है अथवा गैरकानूनी काम किया है तो उसे जेल भेज दे। गुपचुप तरीके से इस पूरे खेल का खुलासा करने की मांग के साथ साथ न्याय की मांग की जा रही है।
द एच डी न्यूज के लिए डेस्क की रिपोर्ट