द एचडी न्यूज डेस्क : किशनगंज इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की हत्या के मामले पर बिहार के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से बातचीत हुई है. घटनाक्रम के मुद्दे पर हुई बातचीत हुई है. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार लूटकांड में आरोपी को पकड़ने गए थे. पुलिस टीम पर हमला हुआ था. शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को अधिकाधिक मदद मिलेगी. एडीजी ने घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस मामले में अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
पश्चिम बंगाल के पंथापाड़ा गांव में छापेमारी करने गए बिहार के किशनगंज जिले के टाउन थाना एसएचओ की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
मां-बेटे को किया गया गिरफ्तार
मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एसएचओ हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं, घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुख्य अभियुक्त फिरोज आलम (पिता- इनामुल हक), अबुजार आलम (पिता- इनामुल हक) और सहीनुर खातुन (पति- इनामुल हक) शामिल हैं.
बंगाल पुलिस ने मदद का दिया अश्वासन
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि फिलहाल घटनास्थल पर पूर्णिया आईजी और किशनगंज एसपी कैम्प कर रहे हैं. वहीं, बंगाल पुलिस के डीजीपी की ओर से बिहार पुलिस के डीजीपी को इस कांड में पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट