मुंगेर : जिले में भाजपा कि ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. भाजपा के किसान सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा लाजवंती झा ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक है. परंतु भाजपा के इस किसान सम्मेलन में एक भी किसान नहीं दिखे.

मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय फरदा के प्रांगण में भाजपा के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा लाजवंती झा ने किया. इस मौके पर लाजवंती झा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किसानों के लिए कृषि बिल लाया है वो किसानों के हित में है. इसलिए भाजपा प्रमंडलों एवं जिलों में जा जाकर किसानों को समझने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए मुंगेर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रणव यादव ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के किसानों के लिए लाया गया. ये नया कृषि बिल किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इससे किसानों का बाजार से सीधा संपर्क होगा. बिचौलिये नहीं रहेंगे जिससे किसानों को उनकी फसलो का सही मूल्य मिल सकेगा. वैसे तो कार्यक्रम खासकर किसानों के लिए भाजपा द्वारा पूरे देश मे चलाए जा रहे है. परंतु इन किसान सम्मेलनों में भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं के सिवाय एक भी किसान नजर नहीं आता.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट