द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुका है. इस बीच नेता का बयानबाजी कम होते नहीं दिख रहा है. कोरोना महामारी में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर पर ट्वीट के जरिए आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा ट्वीट किया है.
कीर्ति आजाद ने तल्ख ट्वीट के जरिए पीएम को कहा कि मैं दुनिया भर में क्रिकेट खेला. एक से एक तेज गेंदबाज का सामना किया. लेकिन ऐसा सबसे तेज फेंकने वाला आज तक मैंने नहीं देखा. मैं सबसे तेज फेंकने वाले कि बड़ाई कर रहा हूं और भक्तों को रास नहीं आ रहा, जल भुन रहे है. यह साथ साथ रिवर्स स्विंग भी बेहतरीन करतें हैं, स्वाहा.
कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी द्वारा पैकेजों कि घोषणाओं की सूचि जारी की है
- 80,000 करोड़ रुपए, जम्मू कश्मीर के लिए.
- 1,25,000 करोड़ रुपए बिहार के लिए (2015).
- 100 लाख करोड़ रुपए 15 अगस्त 2018 लालकिला.
- 20 लाख करोड़ रुपए हालफिहाल में.