राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: विश्वव्यापी महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है। लॉक डॉउन की वजह से रोज़मर्रा कामकाज कर अपना परिवार पालने वालों पर गम्भीर संकट छाया है। इनके सहयोग के लिए जहां सरकार अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है वही कई सामाज़िक संगठन भी आगे आये हैं।
बोकारो में मदद करने की एक अनोखी मिसाल सामने आई है। खुद लोगों से मांगकर अपना जीवन बसर करने वाली किन्नर राजकुमारी गरीबों में राहत सामग्री बांट रही है। उसने यह साबित किया कि यह किन्नर समाज आमलोगों को सिर्फ दुआएं ही नहीं देता बल्कि संकट के दौर में खुद मदद वास्ते आगे भी आता है। ये भी साबित किया कि किन्नर समाज भी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है।