PATNA: राजधानी पटना के बाकरगंज से अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। जहां ‘दोस्ताना सफर’ नामक किन्नर समुदाय द्वारा नक्शा के विरुद्ध जाकर इलाके में अवैध निर्माण कराया गया है। पटना नगर निगम द्वारा मेंस्टुअल कप बनाने को मिली जमीन पर किन्नर समुदाय ने मार्केट खड़ा कर दिया है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में खासा आक्रोश है।
बताया जाता है कि पटना नगर निगम द्वारा ‘दोस्ताना सफर’ नामक किन्नर समुदाय को साल 2021में मेंस्टुअल कप बनाने के लिए 600 वर्ग फीट जमीन सहित 33 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन वार्ड संख्या- 37 में मिली 600 वर्ग फीट की जमीन पर मेंस्टुअल कप बनाने और बस्ती की बच्चियों के बीच वितरण करने की जगह पर 1600 वर्ग फीट की जमीन पर अवैध निर्माण कर मार्केट खड़ा कर दिया गया। जिसमें कई दुकानों सहित तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट भी खोल दिया गया है। इसके अलावा किन्नर समुदाय के द्वारा 400 वर्ग फीट की जमीन पर बांस – बल्ला लगाकर घेर लिया गया है। पटना मेयर का फोटो लगाते हुए ट्रांसजेंडर शौचालय कॉम्पलेक्स सह स्नानघर का शिलान्यास का छपा हुआ बैनर टांग दिया गया है।
बता दें कि किन्नर समुदाय के इस अवैध निर्माण से मोहल्ला वासियों में आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि इलाका घनी आबादी वाला है, इलाके में सैकड़ों दुकाने तथा सैकड़ों मकान स्थित हैं। आपातकाल की स्थिति में कोई दुर्घटना होने पर एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड के आने-जाने तथा रूकने तक की जगह नहीं बचा है।
आपको बता दें कि किन्नर समुदाय के इस अवैध निर्माण पर मोहल्ले वासियों ने बिहार के राज्यपाल, मानवाधिकार आयोग, नगर आयुक्त – पटना नगर निगम, अपर मुख्य सचिव – नगर विकास एवं आवास विभाग सहित पटना डीएम को पत्र लिखकर अवैध निर्माण से इलाके को छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है।
वहीं मोहल्ले वासियों को डर है कि अवैध निर्माण का विरोध करने पर ‘दोस्ताना सफर’ किन्नर समुदाय उग्र होकर इलाके की शांति व्यवस्था को भंग कर सकती है। किन्नर समुदाय के आतंक से मोहल्ले की महिलाएं समेत बच्चों का उस रास्ते से आना-जाना भी दुभर हो चुका है।