द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड किंग और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान अपने फिल्मों को लेकर हमेशा फैंस के दिलों में छाए रहते हैं. फैंस भी किंग खान की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन अब जल्द ही उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला हैं. क्योंकि जल्द ही शाहरुख खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगे.
आपको बता दें कई बड़े अभिनेता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं सिर्फ किंग खान को छोड़कर लेकिन अब किंग खान भी जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगे. दरअसल, शाहरुख खान और उनके दोस्त फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उनके डिजिटल डेब्यू की ओर की इशारा किया गया है.
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, ”पिक्चर तो अभी बाकी में मेरे दोस्त #SiwaySRK’

वहीं शाहरुख खान के घर के आगे खूब भीड़ दिखाई दे रही हैं.

जिसे देखते हुए शाहरुख खान अपने स्टाइल में ही उनकी तरफ वेव करते हुए साथ खड़े हुए एक शख्स से पूछते हैं कि “क्या इतने फैंस कभी किसी के घर के सामने आते हैं.” इस वो कहता है कि “अभी तक तो नहीं देखा लेकिन आगे का कुछ नहीं कह सकते,” इस पर शाहरुख खान इसका मतलब पूछते हैं तो वो कहता है कि सारे स्टार्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शो और मूवी आते हैं लेकिन आप नहीं…

वैसे इस वीडियो को सबसे पहले करण जौहर ने शेयर किया जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा. ‘कभी सोचा नहीं था कि ये दिन देखूंगा जब बॉलीवुड के बादशाह भी फोमो महसूस करेंगे. अब मैंने सब कुछ देख लिया है’

ये वीडियो सामने आते ही शाहरुख खान और डिज्नी हॉटस्टार सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगे.
आपको बता दें कि शाहरुख खान साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दिए थे. इन दिनों वो फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने कुछ नए प्रोजेक्ट भी साइन किए हैं. हालांकि इस वीडियो में इस तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई हैं लेकिन बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक वेबसीरीज के लिए अपनी हां कर दी हैं. हालांकि ये सीरीज कैसी होगी इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है.