द एचडी न्यूज डेस्क : लगातार बिहार के कई ऐसे जिलें में बालवाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं. आज भी बालवाड़ी केंद्र खोले गए. बालवाड़ी केंद्र के संयोजक उमेश शर्मा ने बताया की बिहार में शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए और आंगनवाड़ी केंद्रों में अच्छी पढ़ाई ना होने के कारण हमारी बालवाड़ी केंद्र गरीब बच्चों दलित बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है. कई ग्रामीण इलाकों पर आज बालवाड़ी केंद्र खोला गया. इस दौरान सचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनाथ और सुपरवाइजर सोनू कुमार मौजूद रहे.
सुल्तानगंज महेन्द्ररु वार्ड नंबर 49, सेविका का नाम संगीत कुमारी, गोरिचक प्रेखण्ड पुनपुन वार्ड नंबर 3 ,9,10 सुधा कुमारी, सुपनचक फतुहा वार्ड नंबर 9 पचरुखिया , सेविका का नाम नेहा कुमारी, वार्ड नंबर 10, प्रेती सिंग, फतुहा वार्ड नंबर 27, सेविका का नाम खुशबू कुमारी, गौरीकुण्डा फतुहा वार्ड नंबर 5,
गाँव बिखुआ फतुहा वार्ड नंबर 6, सेविका का नाम आयुष कुमारी, सेविका गुडिया कुमारी गाँव हैवतपुर वार्ड नंबर 2 खुसरुपुर, सेविका कुमारी सरिता, गाँव किशमिसया मोहीदपुर वार्ड नंबर 6, सेविका मान्ती देवी वार्ड नंबर 2, गाँव मोसिमपुर प्रखण्ड खुसरुपुर पटना, सेविका नितु कुमारी, गाँव बेकेटपुर वार्ड नंबर 2, सेविका पूनम देवी वार्ड नंबर 3, खिदोरपुर खुसरुपुर, सेवीका रिम्पी देवी वार्ड नंबर 6 मोनदपुर फतुहा, सेविका मुन्नी देवी वार्ड नंबर 10 गाँव बरुना फतुहा, सेविका सुमन कुमारी वार्ड नंबर 5 करा परुसराय नालन्दा, सेवीका निलम कुमारी, वार्ड नंबर 4, करा पसुराय नालन्दा जिला बिहार सभी जगह ग्रामीण लोग सहित मौजूद थे.