पटना : लगातार बिहार के कई ऐसे जिलें में बालवाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं. कल भी बालवाड़ी केंद्र खोले गए. बालवाड़ी केंद्र के संयोजक उमेश शर्मा ने बताया की बिहार में शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए और आंगनवाड़ी केंद्रों में अच्छी पढ़ाई ना होने के कारण हमारी बालवाड़ी केंद्र गरीब बच्चों दलित बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है. वहीं जमुई के महादलित बस्तियों में बच्चों को भी बालवाड़ी केंद्र खोलकर उन्हें पढ़ाना और बिहार के नाम रौशन करने का काम बालवाड़ी केंद्र करेगी.
पंचायत बाली में वार्ड नंबर 5,3,6,8 खुसरुपुर में पंचायत निसुयुपुर वार्ड नंबर 6/9, 2, सेविका का नाम सुधा कुमारी-प्रति कुमारी बिभा कुमारी, पंचायत पुर वाड नंबर 7 गाँव भगवान पुर पंचायत रुकुनपुर फतुहा सेविका का नाम पूनम कुमारी, सचिव उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनाथ पान्डे, सुपरवाइजर अरुण कुमार, आपॅणा कुमारी, सुपरवाइजर जितेन्द्र कुमार, सुपरवाइजर बबिता कुमारी के नेतृत्व में बालवाड़ी केंद्र खोला जाएगा.
वहीं आज फिर एक बार प्रवीण चक पंचायत बांकीपुर वार्ड नंबर 8 मछरियावना फतवा सेविका का नाम आलय भारती के द्वारा तमाम जो बालवाड़ी केंद्रों में संयोजक हों या उमेश शर्मा के द्वारा कई जिलों में बालवाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं जिससे बच्चे पढ़ेंगे और बिहार का नाम रौशन करेंगे. खास तौर पर इसमें दलित और गरीब के बच्चे आएंगे. जिन्हें पढ़ाने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की गई वहीं उमेश शर्मा का कहना है कि और जगह पर केंद्र खोले जा रहे हैं जिससे कई ऐसे जिले अभी भी जहां शिक्षा दूर-दूर तक नहीं पहुंचा उस जगह तक हमारी शिक्षा का प्रकाश उन गांव तक पहुंचेगा और बालवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट