पटना : पटना हो या बिहार के कई ऐसे जिलों हो सभी जगह बालवाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं. वहीं आज दुर्गा पूजा के मौके पर सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के अंतर्गत बालवाड़ी केंद्र खोला गया. कोल्हार पंचायत फतवा ब्लाक के अंतर्गत तीन सेंटर कोलहर , मोमीन्दपुर , निरजीपुर खोले गए. जिसमें करीबन 35 बच्चे इस सेंटर में नामांकन कराएं. वहीं इस मौके पर सचिव उमेश शर्मा, बरसा कुमारी, काजल कुमारी, संजु कुमारी, सुपरवाइजर सरिता देवी, गुडिया कुमारी, सदस्य मनिष कुमार, मौजूद रहे.
बालवाड़ी केंद्र के संस्थापक उमेश शर्मा ने बताया कि हम बच्चों के बीच नामांकन नहीं बल्कि नामांकन के साथ-साथ उनको कॉपी, किताब, पेंसिल और कपड़ा भी बांटे और बच्चों से शिक्षा से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो तो उस उसकी शिक्षा को भी चुस्त-दुरुस्त करने का काम करते हैं.
वहीं आपको बता दें कि उनके परिवार के बीच और कोई समस्या हो तो उमेश शर्मा लगातार मदद भी करते हैं, बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो तो उसका निपटारा भी करते हैं, और आगे भी कई सेंटर खोले जाएंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट