पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. मामला दानापुर से जुड़ा है जहां फुलवारीशरीफ स्थित नौहसा गांव में ये घटना हुई. गांव में रहने वाली ट्यूशन शिक्षिका का उसके घर से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया.

परिवार के लोगों ने बताया कि अपहरणकर्ता 20 की संख्या में हथियार लेकर घर में घुसे थे. सभी हाथों में हथियार लिए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. अपहृत युवती का नाम रुकशार प्रवीण बताया जाता है और अपहरण का मुख्य आरोपी युवती के घर के बगल के रहनेवाले हलीम का पुत्र मो अफरोज बताया जाता है, जो किराए के मकान में रह कर नल-जल योजना की ठेकेदारी करता था. युवती के परिजनों ने बताया कि अफरोज अपने बीस की संख्या में हथियार से लैस साथियों के साथ आया और घर का दरवाजा खटखटाया.

इस दौरान युवती के भाई ने दरवाजा खोला तो उसके बाद घर में दहशत फैलाकर अफरोज और उसके साथी घर के सदस्यों की पिटाई करने लगे.राजधानी पटना में अपहरण की ये घटना दानापुर इलाके की है. मामले की जांच के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट