नवगछिया :
नव युवा और किशोर लगातार पैसे की चाहत में गलत कदम उठा रहे हैं । इस बाबत सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा हैं, लेकिन इसके बावजूद किशोर व नवयुवा इसकी लत में बुरी तरह से फँसते जा रहे हैं । ऑनलाइन गेम खेलते तीन युवकों ने मिलकर रुपए की लालच में एक लड़की का अपहरण कर लिया और लड़की के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरण की सूचना प्राप्त होते हीं परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत ही लड़की के मामा नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी अशोक रजक ने इस घटना की सूचना सीधे नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज से मिलकर उन्हें दी। घटना की जानकारी होते हीं नवगछिया एसपी ने तुरंत ही एक एसआईटी का गठन किया और एसआईटी ने लड़की को सकुशल बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।