रांची : अफीम के खिलाफ खुंटी पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने 180 ग्राम गीला अफीम के साथ 20 वर्षीय सामू मुंडा को अफीम के खेत से अफीम निकालते हुए गिरफ्तार किया गया. अड़की थाना क्षेत्र के बाड़ी निजकेल पंचायत के लुपुंगडीह का मामला है.
साथ ही 19.75 एकड़ में लगे अफीम की फसल को भी नष्ट किया गया. एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में अड़की थाना पुलिस और एसएसबी 26वीं बटालियन के जवान शामिल थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट