मुंबई : भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. गायक और एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. मतलब एक तो गर्मी का माहौल ऊपर से खेसारी लाल मामले ने तापमान और बढ़ा दिया है. जानने का मन तो कर रहा होगा कि कैसे, तो अब जवाब भी बता देते हैं.
रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना
बीते कुछ सालों में खेसारी लाल ने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम कमा लिया है. तगड़ी फैन फॉलोइंग होने की वजह से वो जो कुछ भी करते हैं हिट होता है. हाल ही में उनका नया गाना ‘बुनिया’ रिलीज हुआ है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल को-एक्ट्रेस अप्सरा कश्यप संग रोमांस करते देखे जा सकते हैं.
‘बुनिया’ गाने में फैंस को खेसारी लाल और अप्सरा कश्यप की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. इसलिये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम भी मचा रहा है. खेसारी लाल और अप्सरा स्टारर इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी और अप्सरा की जोड़ी लोगों का ध्यान खींचती हुई दिख रही है. पिंजरे में बंद खेसारी लाल और अप्सरा काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.
म्यूजिक वीडियो में एक ओर जहां अप्सरा थाई हाई स्लिट ब्लैक कलर की गाउन के साथ डीप नेक ब्लाउज में सिजलिंग अदाएं दिखाती हुई दिखीं. वहीं खेसारी लाल कैजुअल लुक में दिलों पर तीर चलाते दिखे. खेसारी लाल के नए गाने ने उनके फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है. म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने के साथ-साथ खेसारी लाल ने इसे अपनी आवाज भी दी है. खेसारी लाल संग शिल्पी राज की आवाज भी कानों को सुकून देने वाली है.
‘बुनिया’ से पहले खेसारी लाल ‘नथुनिया’ गाने में अर्शिया अर्शी संग रोमांस करते दिखे थे. एक्टर के इस गाने को भी फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिला था. अब आप बताइये आपको खेसारी की जोड़ी किसके साथ ज्यादा बेहतर लगी?