BIHAR: खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है “मड़वा में यारवा”. यह एक दर्द भरा गाना है जो प्यार में धोखा खाए एक प्रेमी और प्रेमिका की बेवफाई को दर्शाता है. मेघाश्री इस गाने की लीड एक्ट्रेस हैं जो अपने प्रेमी को छोड़ किसी दूसरे शख्स से शादी करती हैं. इस गाने को Bajana Records Bhojpuri द्वारा रिलीज़ किया गया है.
खेसारी को मिला धोखा
गाने की शुरुआत मेघा से होती है जो अपने प्रेमी से मिलने जाती है और उसे गिफ्ट्स में फूल या चॉकलेट नहीं बल्कि अपनी शादी का कार्ड देती है जिसे देख कर खेसारी टूट जाते है. उनकी आँखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं लेती है. धोखा खाने पर मानो वो सदमे में चले जाते है. वही उनकी प्रेमिका अपनी जबरन हो रही शादी से खुश नहीं दिखाई देती है और वह भी फुट-फुट कर रोती नज़र आती है. एक तरफ जहाँ लड़कियाँ दुल्हन के जोड़े में खुश नज़र आती है वही अभिनेत्री शादी में पहुंचे अपने प्यार को देख कर बिखड़ी दिखती है.
फैंस को मिला इमोशनल Touch
यह गाना खासतौर पर उनलोगों के लिए है जो प्यार में टूट जाते है और उन्हें धोखा मिलता है. इस गाने के जरिये टूटे दिलवाले खुद को जोड़कर देख रहे है और अपने आप को खेसारी की जगह रखकर देख रहे हैं. Madwa Me Yarwa गाने ने फैंस के दिल पर जादू कर दिया है. लोग इसे बेहद पसंद कर रहे है. वही खेसारी लाल यादव के आगामी गानों का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
पवन सिंह के एक फैन ने दी थी धमकी
खेसारी अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से नहीं जोड़ते है. वह कितनी भी समस्या से गुजर रहे हो, अपना कार्य जारी रखते है. यही वजह है की खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा गाने रिलीज़ करने वाले स्टार हैं. बीते दिन खेसारी ने आरोप लगाया था की पवन सिंह का एक फैन उन्हें धमकी दे रहा है. जिसके लिए उन्होंने पुलिस और बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.
–एंटरटेन्मेंट के लिए अनामिका की रिपोर्ट