मुंबई : देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जल्द स्वस्थ हो जाएं इसको लेकर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने रविवार को फेसबुक लाइव आकर कुछ अपील की है. तकरीबन दो सप्ताह पहले लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. इसके बाद खबर आई थी कि उन्हें निमोनिया भी हो गया था. इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी लेकिन कई खबरें ऐसी आईं जिससे लोगों के बीच कई तरह की बातें शुरू हो गईं. अब खेसारी लाल ने फेसबुक लाइव आकर कुछ कहा है.
खेसारी लाल ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि स्वर कोकिला लता दीदी, लता मां जो अस्वस्थ हैं. उनकी तबीयत खराब है. कुछ लोग अफवाह भी फैला रहे हैं कि वो हमारे बीच में नहीं रहीं. मैं उनसे कहना चाहता कि वे इस तरह की अफवाह ना फैलाएं. मैं कहना चाहता हूं कि आप सब दुआ कीजिए. हमारे हिंदुस्तान में एक ऐसी सिंगर हैं, एक ऐसी सरस्वती हैं जिनको सुनने के लिए हर आदमी उतावला रहता है. लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वो मां हमारे बीच स्वस्थ होकर आएं. उनका आशीर्वाद हर कलाकारों को और हिंदुस्तान को मिलता रहे.
बता दें कि अस्पताल के डॉक्टर्स ने विनती भरे लहजे में कहा था कि इस तरह की खबरों को सर्कुलेट न करें, लता दीदी पहले से ठीक हैं और वो धीरे-धीरे रिकवर भी कर रही हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले एक-दो दिन में चिंताजनक हालत में थी अब उसमें थोड़ा सुधार आया है. ब्रिज कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने जानकारी दी थी.
16 जनवरी की रात को पहली बार अच्छे से डिनर किया था
17 जनवरी को जानकारी देते हुए अस्पताल के एक सूत्र ने कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद, 16 जनवरी की रात को सेहतमंद हो रहीं लता मंगेशकर ने पहली बार अच्छी तरह से डिनर किया था और अगली सुबह पूरे उत्साह के साथ नाश्ता भी किया था.