द एचडी न्यूज डेस्क : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी बात कह दी है. खट्टर ने कहा कि हरियाणा में रह रहा हर बिहारी हमारा है, उनके लिए पैसे नहीं लूंगा. बता दें कि हरियाणा के सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा में फंसे बिहारियों पर खर्च हुए पैसे लौटाने का प्रस्ताव दिया. मनोहर लाल ने पैसे लौटाते हुए कहा कि हरियाणा में काम करने वाला हर भारतीय उनके लिए हरियाणवी है. लेकिन सवाल ये है कि बिहार सरकार दिल्ली जैसे दूसरे राज्यों को मजदूरों का रेल भाड़ा क्यों नहीं दे रही?
लॉकडाउन के कारण देश के कई राज्यों में इस बात पर भी मारामारी मची है कि मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेन किराया कौन सी सरकार देगी. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मिसाल कायम की है. हरियाणा सरकार ने बिहारी मजदूरों को खाना-पीना से लेकर ट्रेन किराये का पैसा बिहार सरकार को लौटा दिया है. नीतीश कुमार को पत्र लिखकर खट्टर ने कहा कि बिहार के मजूदर हरिय़ाणा के भी अपने हैं. उनके लिए खर्च की गयी राशि को वे बिहार सरकार से नहीं लेंगे.
खट्टर ने नीतीश को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को नीतीश कुमार को पत्र लिखा. उन्होंने बिहार सरकार और नीतीश कुमार का का आभार जताते हुए यह राशि वापस लौटा दी.

हरियाणा के सीएम खट्टर ने अपने पत्र में लिखा
नीतीश जी, आपके अधिकारियों का पत्र मिला जिसमें आपने लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे बिहार के नागरिकों के बारे में चिंता व्यक्त की है और हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के एवज में खर्च हुई धनराशि देने का प्रस्ताव दिया है. अपने राज्य के नागरिकों के बारे में आपकी चिंता उचित और सराहनीय है. मैं इस पत्र के माध्यम से आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हरियाणा में रह रहे प्रत्येक भारतीय नागरिक हमारे भी उतने ही हैं, जितने उन राज्यों के जहां से वे आते हैं.