रांची : एनएसयूआई कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवं कांग्रेस से खिजरी के विधायक राजेश कच्छप टीम का हौसला बढ़ाने एवं सहयोग करने रांची के हटिया पहुंचे. इंदरजीत सिंह ने कहा कि लगातार नौ दिनों से लगभग 250 गरीबों, भिक्षुकों एवं जरूरतमंदों को भोजन करवाया जा रहा है. हटिया स्टेशन, गितिलपीडी, बिरसा चौक और विधानसभा के पास गरीबों एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करवाया जा रहा.

विधायक राजेश कच्छप ने बोला कि मैं पूरी टीम का हौसला बढ़ाने आया हूं. जिस तरह से पूरी टीम अपने जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा कर रही ये बहुत ही सहरानीय कार्य है. ये लोग निस्वार्थ सरकार एवं प्रशाशन का मदद कर रही है. विधायक जी ने ये बोला कि आप सब को अपनी सुरक्षा को देखते हुए सेवा करना है.

मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने एनएसयूआई के टीम के लोगों को ग्लव्स, मास्क, सेनिटाइजर एवं 50 किलोग्राम चावल दिया. प्रतिदिन 250 जरूरतमंद लोग भोजन करते हैं. उन्होंने बोला कि इस क्षेत्र में आपलोगों के सहयोग से ही उनलोगों को भोजन मिल रहा. पौष्टिक एवं स्वादिस्ट खाना खाकर सभी बहुत खुश हो जाते है. आज सहयोग करने वालो में इंदरजीत सिंह, चंदन यादव, रजनीश सिंह, भोला यादव, बंटू सिंह, संतोष यादव, आकाश रजवार, अमन, आकाश, पवन चौधरी, राजकुमार, दीपक कुमार, टुल्लू और रितेश मुख्य रूप से मौजूद थे.

गौरी रानी की रिपोर्ट