अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना के विरवास घाट के पास दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ तस्कर के गिरफ्तार होने की सूचना मिली।इस मामले में पसराहा थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि गोगरी अनुमण्डल के सर्किल नंबर एक के विरवास घाट के समीप आप शराबबंदी के तहत समकालीन अभियान में एक बजाज सी टी-100 मोटरसाइकिल के साथ 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया हैं।गिरफ्तार व्यक्ति बेलदौर थाना के बारुण निवासी मन्टुन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार हैं।गिरफ्तार व्यक्ति को मधनिषेध एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए,जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही हैं.