खगड़िया से अनीश कुमार
जिले में बीते शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई है।खगड़िया के डी एम आलोक रंजन घोष ने बताया कि अभी तक खगड़िया का ग्रीन ज़ोन बरकरार था लेकिन कल 4 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है हालांकि राहत की बात यह है कि चारों पॉजिटिव केस जो मिले हैं सभी का ट्रेवलिंग हिस्ट्री है और दो तीन दिन पहले ही सभी दो अलग-अलग राज्यो से आये थे जिसमें 3 दिल्ली से और 1 राजस्थान के अलवर जिले से जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्रेक से चोरी छिपे आये थे।
लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गाँव घुसने नहीं दिया था तब प्रशासन के द्वारा थर्मल स्केनिंग कराकर प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।लेकिन मिल्ड फीवर होने के बाद सभी के सेम्पल को जाँच के लिये भेजा गया था जहां चारों के रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।प्रशासन चारों पॉजिटिव लोगों के संम्पर्क में आये लोगों का पता करके सभी की जाँच करके आइसोलेट कर रही है।हालांकि चारों जो कोरोना पॉजिटिव जो मरीज हैं वो अपना बयान बार बार बदल रहे हैं जिससे थोड़ा मुश्किले बढ़ी है लेकिन घबराने की बात नहीं है हमलोग पूरी तरह सजग हैं और सभी की पहचान कर सभी को आइसोलेट कर दिया जाएगा।
349 सेम्पल टोटल अभी तक जाँच के लिए भेजे गए हैं जिसमे 314 का रिपोर्ट आ गया है 35 सेम्पल जो आज सुबह भेजा गया है उसका रिपोर्ट आना अभी बाँकी है।चारों के साथ और भी लोग आए थे उसमें कई अन्य जिलों के लोग भी थे संबंधित जिले को भी इसकी सूचना दे दी गई है।