खगड़िया: जिले के पसराहा में जश्न का माहौल है. इलाके के सोनडीहा गांव की सात बच्चियों ने कामयाबी का परचम लहराते हुए केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है. बेटियों ने इस परिणाम से साबित कर दिया है कि वह किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं. खास बात यह है कि केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए इन बच्चियों ने गांव में रहकर ही अपनी तैयारी पूरी की. सभी परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है बावजूद इसके बच्चियों ने अपने हौंसले के आगे हालात को कभी नहीं टिकने दिया.

सोनडीहा गांव की जिन सात बच्चियों ने सफलता हासिल की है उनमें निशा कुमारी, ,रेशम कुमारी, कंचन कुमारी, अभिलाषा ज्योति, जयश्री रानी, सिवनी कुमारी, श्वेता कुमारी का नाम शामिल है. बच्चियों की इस कामयाबी पर गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा है.राजीव कुमार,र णधीर कुमार, अखिलेश कुमार, जयचंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार ने सभी सफल बच्च्यो को बधाई दी है.