खगड़िया: विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है तो सभी दलों ने धीरे -धीरे चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें कि खगड़िया जिले में कुल 1100 बूथ हैं। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रचार तेज हो गया है। खगड़िया भाजपा के द्वारा जिलापदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया कि जहां एक हजार से अधिक मतदाता हैं वहाँ पर 500 मतदाता का पास में हीं एक मतदान केंद्र बनाया जाय। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक हमलोग प्रधानमंत्री के पत्र को 66 हजार गांवो में पहुंचा चुके हैं हमारा लक्ष्य है कि 30 जून तक 1 लाख गांवो के लोगों तक ये प्रधानमंत्री का पत्र पहुंचाने का है। प्रदेश अध्यक्ष के आश्वासन पर हमलोग आने वाले विधानसभा चुनाव में कमसे कम 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमलोगों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दिए हैं।