ENTERAINMENT: अयान मुखर्जी कि निर्देशक फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है।सुर्ख़ियों की वजह नेगेटिव कमेंट है. लिरिक्स को लेकर ट्रोलिंग होने के बाद अब इस गाने को चोरी का बताया गया है. दरअसल एक्टर ,प्रोडूसर केआरके ने ट्वीट कर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम का ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया को चोरी का बताया हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रीतम को निशाने पर लिया है.और साथ ही में उस गाने का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसको केसरिया गाने के साथ मिक्स किया है. इसे केआरके कॉपी का सोर्स बता रहे हैं.
आपको बता दे केआरके आए दिन अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका निशाना ज्यादातर बॉलीवुड पर होता है. इस बार उन्होंने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम पर निशाना साधा हैं. केआरके ने प्रीतम पर गाने का म्यूजिक कॉपी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केआरके बॉक्स ऑफिस के अकाउंट से ट्वीट कर कहा की , ब्रेकिंग अलर्ट- म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम एक महान आदमी हैं, जो कि 600 करोड़ की फिल्म ब्रह्मास्त्र में चोरी का म्यूजिक दे सकते हैं. साथ ही अपने पर्सनल अकाउंट से लिखा है, बॉलीवुड कॉपीकैट है.KO
केआरके के ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स किया हैं. एक ओर जहां कई लोग केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. तो दूसरी और कई लोग उनके समर्थ में हैं.साथ ही उन्हें म्यूजिक का सेंस नहीं होने की भी बात कही जा रही है.लोगों ने समझाया है कि संगीत में राग, ताल वही होते हैं.अगर एक से राग किसी गाने में है तो इसका मतलब कॉपी नहीं होता। वहीं कुछ ने यह भी लिखा है कि प्रीतम पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट