जीवेश तरुण
बुधवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान बेगूसराय में छात्रों के द्वारा शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन किया गया। हाथों में अपनी माँगो से जुड़े तख्ती लिए छात्र सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुँच गए और करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया।एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय भी अपने जनता की उचित देखभाल करने में विफल रही है।अभी तक कोरोना जाँच केन्द्र जिला स्तर पर भी नहीं खोला जा सका है।उन्होंने मांग किया है कि प्रखंड स्तर पर कोरोना जाँच केन्द्र खोले जाए एवं कोरोना के नाम पर भय एवं दहशत के माहौल खत्म कर अन्य बिमारी के मरीजों के इलाज की गारंटी की जाए साथ ही अन्य गंभीर मरीजों को नहीं देखने वाले चिकित्सकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाएँ।संगठन के जिलाध्यक्ष सजग सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कोरोना की लड़ाई में केरल से प्रेरित होते हुए पूरे देश में केरल की तरह स्वास्थ्य पर खर्च किया जाए एवं स्वास्थ्य के केरल माॅडल को देश भर में लागू किया जाए।अगर हमारे संगठन की मांगों पर सरकार त्वरित कार्यवाही नहीं करती है तो हमलोग आगामी दिनों विधानसभा घेराव करेंगें।जिला सचिव मंडल सदस्य अमरेश कुमार एवं नगर सचिव विवेक कुमार ने कहा घर घर जाकर कोरोना जाँच कराया जाए,साथ ही प्रत्येक परिवार को सरकारी मद से अविलंब मास्क व साबुन वितरण किया जाए।एआईएसएफ कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के सिविल सर्जन को आनलाईन ज्ञापन भी सौंपा गया