बोकारो: झारखंड राज्य में रहने वाले व्यक्ति वापस अपने गांव में पहुंच रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि सभी व्यक्तियों की सूचीबद्ध कर होम क्वारंटाइन में रखा जाना है।

नियमित चेकअप करें-
ऐसे सभी व्यक्तियों का नियमित चेकअप किया जाना जरूरी है। वैसे व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच किया जाना तथा लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अलग करते हुए उनके जांच की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारी को एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश:-जिला दंडाधिकारी उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारी को एक विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे सभी चिन्हित व्यक्तियों की सूची उनके संभावित बीमारियों के लक्षणों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा उस उस उस सूची को उक्त सूची को सिविल सर्जन बोकारो को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

राकेश की रिपोर्ट