पटना: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने सीवान में गत छह मई को जिले के पुस्कालयाध्यक्षों की बैठक में प्रयोग किये गये अपशब्दों पर रोष जाहिर किया है। प्राप्त खबर के अनुसार इस बैठक को उपविकास आयुक्त द्वारा आहूत किया गया था, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, असगर अली के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया। बैठक में पुस्कालयाध्यक्षों का निवेदन था कि कोरोना महामारी में कोरेंटाइन सेंटर पर कार्य की नियुक्ति करने पर भारत सरकार के नियमानुसार स्वास्थ्य कर्मियों के समान ही दुघर्टना की स्थिति में 50 लाख के बीमा की व्यवस्था की जाये।
उन्होंने यह भी कहा कि पुस्कालयाध्यक्षों की मांग जायज है। हमारी बिहार सरकार से मांग है कि राज्य के विभिन्न केंद्रों पर अगर शिक्षकों को कोरोना महामारी में कोरेंटाइन सेंटर या अन्य कार्यों में लगाया जाता है तो उन्हें भी 50 लाख की बीमा से आच्छादित करने का प्रावधान होना चाहिए। पांडेय ने डीएम सीवान, उपविकास आयुक्त सीवान तथा निदेश, प्रशासन शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सीवान पर जिले के पुस्कालयाध्यक्षों को अपशब्द कहने और अपमानित करने के मामले में अनुशासनिक कार्रवाई करने की मांग की। पांडेय ने कहा कि हमें कई बार ऐसी शिकायतें मिली हैं कि शिक्षकों द्वारा छोटी-छोटी बातें पूछने पर भी वे आपे से बाहर हो जाते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करने लगते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।